Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • NOKIA इस एंड्राइड फोन से करेगा वापसी, दाम और फीचर्स में पिछड़ जाएंगे सभी

NOKIA इस एंड्राइड फोन से करेगा वापसी, दाम और फीचर्स में पिछड़ जाएंगे सभी

अगर आपको लगता है कि मोबाइल की दुनिया पर एक समय में राज करने वाली मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी नोकिया के अब दिन लद गए हैं तो बता दें कि D1C नाम के मॉडल से नोकिया वापसी करने वाली है. यह नोकिया का पहला एंड्रॉइड स्मार्टफोन होगा.

Advertisement
  • October 3, 2016 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. अगर आपको लगता है कि मोबाइल की दुनिया पर एक समय में राज करने वाली मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी नोकिया के अब दिन लद गए हैं तो बता दें कि D1C नाम के मॉडल से नोकिया वापसी करने वाली है. यह नोकिया का पहला एंड्रॉइड स्मार्टफोन होगा.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
एक बेंचमार्किंग वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार यह एक मिड रेंज फोन हो सकता है जो कि बाज़ार में नोकिया की पैंठ फिर से जमा देगा. जानकारी के अनुसार यह फोन  1.4GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन फ्रोसेसर पर काम करेगा. जो कि 3 जीबी रैम के साथ आएगा. जानकारी यह भी है कि इस फोन में एंड्राइड 7.0 प्री इंस्टाल्ड मिलेगा. 
 
इन तमाम स्पेसिफिकेशन को देखते हुए लगता है कि यह फोन लो या मिड रेंज में लांच होगा. ऐसे में कहा जा सकता है कि विंडोज फोन की वजह से पिछड़ चुकी नोकिया कम्पनी अब एंड्राइड के जरिए शायद फिर वही मुकाम हासिल कर लेलेगी. 

Tags

Advertisement