पटना. बिहार में 5 अप्रैल से लागू पूर्ण शराबबंदी के बाद से ही शराब माफियाओं ने तस्करी से शराब मंगाने और उसे होम डिलीवरी के तौर पर ग्राहकों के घर पहुंचाने का धंधा शुरू कर रखा है. बिहार में 5 अप्रैल वाला शराबबंदी आदेश तो पटना हाईकोर्ट से रद्द हुआ लेकिन नया शराबबंदी कानून 2 अक्टूबर से लागू हो गया है.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
सूत्रों के मुताबिक अप्रैल में पूर्ण शराबबंदी के बाद शराब के धंधे में लगे जो लोग बेरोजगार हुए वो आजकल शराब को झारखंड या दूसरे पड़ोसी राज्यों से तस्करी के जरिए मंगाते हैं. ग्राहकों को माफियाओं की जानकारी है ही. ग्राहक फोन करता है और माफिया उसके घर पर स्टाफ के हाथों बाइक से शराब सप्लाई करवा देता है.
बिहार में फिर से शराब पर प्रतिबंध, पासवान ने कहा- गांधी बनने चले हैं नीतीश कुमार
होम डिलीवरी की इस सेवा को पाने की शर्त बस इतनी है कि ग्राहक पर माफिया को भरोसा हो और वो पुलिस की मुखबिरी कर रहा है, ऐसा कोई शक शराब माफिया को नहीं होना चाहिए. माफिया इस सेवा के बदले 100 रुपए का सामान 200 से 300 रुपए तक में देता है.
शराब की होम डिलीवरी का यह धंधा बिहार के अमूमन हर जिले में चल रहा है. दूसरे राज्यों से शराब को बालू के ट्रक में बालू के अंदर, गिट्टी के ट्रक में गिट्टी के अंदर, कोयले के ट्रक में कोयले के अंदर, एलपीजी सिलिंडर के नीचे की सतह को खोलकर उसमें भरकर लाया जा रहा है. कई बार ऐसे तस्कर पकड़े गए हैं लेकिन धंधा बदस्तूर जारी है.
शराब तस्करी का नया हथियार बने LPG सिलेंडर
नीतीश कुमार सरकार ने 1 अप्रैल को बिहार में देसी शराबबंदी लागू किया था जिसमें 5 अप्रैल को विदेशी को भी शामिल करके पूरी तरह से शराबबंदी कर दी गई. पटना हाईकोर्ट ने 5 अप्रैल वाले आदेश को रद्द कर दिया है जिसके खिलाफ बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई है और इसी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में उस पर सुनवाई होगी.
अगस्त महीने में नीतीश सरकार ने शराबबंदी को लेकर विधानसभा और विधान परिषद से एक नया और काफी कड़ा कानून पास कराया था जिसे राज्यपाल ने सितंबर में अनुमोदित कर दिया. नीतीश सरकार ने 2 अक्टूबर से उस नए कानून को लागू कर दिया है जिसकी वजह से बिहार में शराबबंदी का सूर्यास्त नहीं हुआ है.
‘शराब पीने का मन है तो लाइट बंद करो और जूस पी लो, अंधेरे में सब एक जैसा है’
सूत्रों के मुताबिक पटना हाईकोर्ट ने 5 अप्रैल वाले पूर्ण शराबबंदी आदेश को लेकर अपने फैसले में नए शराबबंदी कानून पर कोई भी टिप्पणी नहीं की थी इसलिए नए कानून के खिलाफ कोई नई याचिका दायर होगी तभी उस पर हाईकोर्ट का रुख साफ हो पाएगा.
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…