Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मॉडल को ऐसी जगह डसा कि खुद ही मर गया सांप

मॉडल को ऐसी जगह डसा कि खुद ही मर गया सांप

जहां सांप के डसने से व्यक्ति की मौत हो जाती है वहीं, जब सांप ने एक मॉडल को डसा तो सांप ही मर गया. यह घटना इजराइल की एक मॉडल ऑरिट फॉक्स के साथ हुई.

Advertisement
  • October 3, 2016 10:04 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. जहां सांप के डसने से व्यक्ति की मौत हो जाती है वहीं, जब सांप ने एक मॉडल को डसा तो सांप ही मर गया. यह घटना इजराइल की एक मॉडल ऑरिट फॉक्स के साथ हुई.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दरअसल, मॉडल और अभिनेत्रियां अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए ब्रेस्ट में सिलिकॉन इम्प्लांट कराती हैं, जिससे स्तनों में अधिक उभार आता है. ऑरिट फॉक्स ने भी सिलिकॉन इम्प्लांट करवाया हुआ था.
 
हाल में उनका कुछ साल पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें ऑरिट सांप के साथ शूटिंग करती दिख रही हैं. लेकिन, शूट के दौरान अचानक सांप ने उन पर हमला कर दिया और उनकी ब्रेस्‍ट पर डस लिया। इस हमले से डरकर ऑरिट चिल्लाने लगीं और लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़े.
 
लेकिन, सांप के डसने से मॉडल को तो कुछ नहीं हुआ बल्कि कुछ समय बाद उस सांप की मौत हो गई. बाद में सामने आया कि सांप की मौत सिलिकॉन जहर के चलते हुई थी, जो उसके दांतों में लग गया था. डॉक्टर भी सिलिकॉन इम्प्लांट के दुष्प्रभाव बताते हैं. 

Tags

Advertisement