राजधानी जयपुर में चकिगुनयिा और डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम ने स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लिया. डेरा सच्चा सौदा के हजारों सेवादारों ने शहर की सडक़ों, गलियों, रेलवे स्टेशनों, सरकारी कार्यालयों, नाले-नालियों और बस अड्डे न केवल सफाई करेंगे बल्कि कचरे को भी उठाकर उसको सही निस्तारण भी किया.
Jaipur (Rajasthan): Baba Ram Rahim participates in Clean Indian campaign #GandhiJayanti pic.twitter.com/pnSNFD9Ckw
— ANI (@ANI_news) October 2, 2016