Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • डिस्काउंट के फेर में फुस्स FLIPKART, 399 पर फंसी

डिस्काउंट के फेर में फुस्स FLIPKART, 399 पर फंसी

नई दिल्ली. ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट को डिस्काउंट देने के एक मामले में बड़ी फजीहत का सामना करना पड़ा है. दरअसल, फ्लिपकार्ट अपनी ऑनलाइन साइट पर एक सैंडल सेट की बिक्री कर रहा था. साइट पर सैंडल सेट को 399 के डिस्काउंट पर पेश किया गया था और सैंडल का मूल दाम 799 बताया गया था. […]

Advertisement
  • June 6, 2015 6:49 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट को डिस्काउंट देने के एक मामले में बड़ी फजीहत का सामना करना पड़ा है. दरअसल, फ्लिपकार्ट अपनी ऑनलाइन साइट पर एक सैंडल सेट की बिक्री कर रहा था.

साइट पर सैंडल सेट को 399 के डिस्काउंट पर पेश किया गया था और सैंडल का मूल दाम 799 बताया गया था. लेकिन जब कोलकाता के रहने वाले मणिशंकर सेन ने फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट की तो फ्लिककार्ट को जवाब देना. दरअसल, डिस्काउंड दाम 399 नहीं बल्कि मूल दाम ही 399 था और फ्लिपकार्ट ने उसे 799 बताया था. इसके जवाब में फ्लिपकार्ट ने लिखा, ‘गलती के लिए सॉरी. हमने इस गलती को तत्काल सुधार लिया है.’ लेकिन इसके बाद सोशल साइट पर फ्लिपकार्ट की फजीहत उड़ गई.

 

Tags

Advertisement