Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 70% डिस्काउंट और 4 करोड़ के इनाम के साथ अमेजॉन पर ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ की लूट

70% डिस्काउंट और 4 करोड़ के इनाम के साथ अमेजॉन पर ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ की लूट

नवरात्रि के शुरू होने के साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स बंपर ऑफर के साथ-साथ 4 करोड़ रुपये का प्राइज भी दे रही है. इसकी शुरूआत आज 1 अक्टूबर से अमेजॉन ने की है जो 5 अक्टूबर तक चलेगा. अमेजॉन पर आपको इतना डिस्काउंट मिल रहा है जिससे आपका यह त्योहार बेहद ही शानदार हो सकता है.

Advertisement
  • October 1, 2016 6:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. नवरात्रि के शुरू होने के साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स बंपर ऑफर के साथ-साथ 4 करोड़ रुपये का प्राइज भी दे रही है. इसकी शुरूआत आज 1 अक्टूबर से अमेजॉन ने की है जो 5 अक्टूबर तक चलेगा. अमेजॉन पर आपको इतना डिस्काउंट मिल रहा है जिससे आपका यह त्योहार बेहद ही शानदार हो सकता है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
अमेजॉन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के तहत सभी सामानों पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. सबसे ज्यादा डिस्काउंट स्मार्टफोन पर मिल रहा है. इसमें मोटो जी पल्स, शाओमी रेडमी जैसे स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही यदि आप वॉलेट से पेमेंट करने पर 70 फीसदी की डिस्काउंट है.
 
डिस्काउंट एक नजर में
सैनडिस्क अल्ट्रा माइक्रो 32जीबी एसडी कार्ड पर 51 फीसदी का डिस्काउंट
एप्पल मैकबुक प्रो 5000 रुपए सस्ता, 52,290 रुपए की जगह 46,999 में मिल रहा है.
वन प्लस 2 (3जीबी रैम और 64जीबी मैमोरी) पर 13 फीसदी के डिस्काउं
Bose SoundDock XT Speaker पर 50 % डिस्काउंट
सैगसंग सिंगल डोर फ्रिज 21 फीसदी डिस्काउंट के साथ 11,490 में
JBL T150A हेड फोन मात्र 599
कपडो़ं पर 40 से लेकर 80 फीसदी तक का डिस्काउंट
होम और किचन एप्लाएंसेज पर 70 फीसदी तक का डिस्काउंट
 
4 करोड़ का प्राइज
अमेजॉन अपने ग्राहकों को शॉपिंग में छूट के साथ-साथ 4 करोड़ का प्राइज भी दे रही है. इसके तहत 200 लकी विजेताओं को कंपनी अपने खर्च पर दुबई की सैर कराएगी. साथ ही 10 लकी विजेताओं को सेवरले कार, 1 विजेता को बैंगुलरू में 2BHK का फ्लैट और शॉपिंग के साथ  गिफ्ट सर्टिफिकेट भी मिलेगा.
 
 
कैशबैक
सेल के साथ कैशबैक भी दिया जा रहा है. यदि आप HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करते हैं तो अमेजॉन एप पर 15 फीसदी और अमेजॉन साइट पर 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा. इसके लिए कम से कम 6000 रुपए की खरीददारी करनी होगी.

Tags

Advertisement