कोलकाता. कोलकाता के पार्क स्ट्रीट रेप कांड के मुख्य आरोपी कादेर खान को दिल्ली से कोलकाता पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक कादेर खान के साथ-साथ एक और आरोपी मुहम्मद अली की भी गिरफ्तार हुई है. हालांकि गिरफ्तारी की अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
कोलकाता के स्ट्रीट पार्क में फरवरी 2012 की रात कार में सवार लोगों ने सुजैट जोर्डन नामक की लड़की का गैंगरेप किया. इस कांड के बाद बंगाल की राजनीति में काफी बवाल देखने को मिला था. सुजैट ने खुद अपनी पहचना सार्वजनिक की थी और न्याय के लिए एक लंबी लड़ाई भी लड़ीं. देश भर की रेप पीड़िताओं को न्याय दिलाने के लिए उन्होंने एक मुहिम भी शुरू की थी, हालांकि 2015 में दिमागी बुखार के कारण सुजैट की मौत हो गई.
बाद में बता दें कि कोलकाता के चर्चित पार्क स्ट्रीट में 6 फरवरी चलती कार में पांच लोगों ने एक लड़की का रेप किया था. 10 अक्टूबर 2015 में मामले की सुनवाई करते हुए कोलकाता के एक अदालत गिरफ्तार गए पांचों आरोपियों को दोषी करार दिया था. कादर खान घटना के बाद से ही फरार चल रहा था.