ऐसी ख़बरें हैं कि गूगल 4 अक्टूबर को एक ईवेंट में गूगल पिक्सल और गूगल पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. इस से पहले ही फोन की लुक्स और फीचर के बारे में जानकारी लीक हो गयी है.
बड़ी बात यह है कि इस से पहले एक बार लीक हुई फोन की आउटलाइन से यह तस्वीर हूबहू मेल खाती है. अब यह साफ़ है कि यह गूगल का एक बड़े स्क्रीन वाला फोन होगा. जिसे कि नेक्सस ब्रांडिंग की जगह पिक्सल ब्रांडिंग के तहत पेश किया जाएगा. इस फोन की लीक हुई तस्वीर में पिक्सल लॉन्चर को देखा जा सकता है.
इसके अलावा इसके आइकन भी गोल आकार के होंगे. गूगल अपने यूआई को ज्यादा शानदार बनाने वाला है. जिससे बिना किसी हार्डवेयर की जररूत के 3डी टच टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सके. इस फोन में 5.5 इंच क्वाडएचडी डिस्प्ले होगी. इसके अलावा यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्जज़ 64-बिट प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के कॉम्बिनेशन के साथ आएगा.
इसके अलावा इसमें 3450 एमएएच की बैटरी, 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कॉम्बिनेशन मिलने वाला है. इस फोन के पीछे एक फिंगरप्रिंट सेंसर और हेडफोन जैक पर भी मिलेगा.