मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में 3 दिन तक भूख से तड़पने के बाद एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने जहर खा लिया है. जहर खाने वालों में तीन बच्चे और मां-बाप शामिल हैं. इनमें से दो की मौत हो गई है.
यह घटना मिर्जापुर जिले के मसारी गांव की है. रिपोर्ट के मुताबिक पूरा परिवार तीन दिन से भूखा था, जिसके बाद घर के मालिक विनोद सिंह ने अपनी बीवी और 3 बच्चों के साथ जहर खा कर जान देने की कोशिश की.
घटना के बाद पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चार साल के बेटे और मां की मौत इलाज के दौरान हो गई. वहीं विनोद और उनके दो बच्चों का इलाज चल रहा है.