नई दिल्ली. भारत में जल्द ही कई धमाकेदार फोन बाजार में एंट्री कर सकते हैं. जी हां जल्द ही यह फोन भारत में लॉन्च हो सकते हैं. दरअसल, हाल ही बर्लिन में आईएफए ट्रेड शो आयोजन किया गया, जिसमें कई सारी कंपनियों ने अपने लेटेस्ट डिवाइस को लॉन्च किया है.
शो के दौरान लॉन्च किए गए इन फोन में कई स्मार्टफोन भी हैं. ये सभी फोन नए बेसिक फिचर्स, हाई स्पीड टेक्नोलॉजी, आदि कई तरह की खूबियों से लैस हैं. जिन्हें लेकर उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि जल्द ही इन सभी फोन को भारत में लॉंन्च किया जा सकता है.
ऐसे ही 10 फोन और उनके बेसिक फीचर्स के बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं जो जल्द ही भारत में जोरदार एंट्री कर बाजार गर्म कर सकते हैं.
हुआवो नोवा
इसके बेसक फीचर्स की बात करें तो यह 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले वाला फोन है. यह सैट 32 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है. इसमें 3GB LPDDR3 रैम के अलावा 12/8 एमपी कैमरे की खूबी है. खास बात यह है कि 3020 एमएएच बैट्री है. हुआवो का यह सैट ऑक्टा कोर स्नैपड्रेगन 625 प्रोसेसर के साथ आईएफए में लॉन्च किया गया है.
लिनोवो ए प्लस
लिनोवा ए प्लस का यह 4.5 इंच डिस्प्ले वाला सैट है. इसमें 8 जीबी इंटरनल मेमोरी के अलावा 1 जीबी रैम है. यह सैट 5/2 एमपी कैमरे से लैस है. इसमें 2000 एमएएच बैट्री की सुविधा है. यह एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप सेट है.
लिनोवो के6
लिनोवा के 6 का यह सैट 5 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले का है.यह सैट 13/8 एमपी कैमरे से लैस है. इसमें 3000 एमएएच बैट्री की सुविधा है. यह एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो सेट है. ऑक्टा-कोर क्वैलकॉम स्नैपड्रेगन 64 बिट प्रोसेसर की खूबियों से लैस है.
लिनोवो के6 नोट
यह 5.5 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले का है.यह सैट 16/8 एमपी कैमरे से स है. इसमें 4000 एमएएच बैट्री की सुविधा है. यह एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो सेट है. इसमें 32 जीबी इंटरनल मेमोरी के अलावा 4 जीबी रैम है
सोनी एक्सपीरिया XZ
यह सैट 5.2 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है.यह सैट 13 एमपी प्राइमरी और 13 एमपी फ्रंट कैमरे से स है. इसमें 2900 एमएएच बैट्री की सुविधा है. यह एंड्रायड 6.0. ओएस सेट है. इसमें 32 जीबी इंटरनल मेमोरी के अलावा 3 जीबी रैम है. यह क्वाड-कोर क्वैलकॉम स्नैपड्रेगन 820 प्रोसेसर से लैस है.
मोटोरोला मोटो जेड प्ले
यह सैट 5.5 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है. यह सैट 16/5 एमपी कैमरे से लैस है. इसमें 3510 एमएएच बैट्री की सुविधा है. यह एंड्रायड 6.0.1 ओएस सेट है. इसमें 32/64 जीबी इंटरनल मेमोरी के अलावा 3 जीबी रैम है.