मुंबई. आप एक जानवर भी पालते हो और अगर वो काट भी लेगा तो आप वैसा बर्ताव उसके साथ नहीं करोगे जो एक माँ के साथ हुआ है. माँ की ममता और बेटे की ऐसी क्रूरता देखने बाद मानो मां भगवान से यही प्रार्थना करेगी कि उन्हें बेटा न हो तो अच्छा है.
चकाचौंध से भरी मुंबई में एक 82 साल की बूढी माँ पर उसका सगा बेटा ऐसा जुल्म ढा रहा है जिसे देखकर किसी का भी कलेजा कांप जाये. इतना ही नहीं कलियुगी बेरहम बेटा अपनी 82 साल की बूढी माँ से तीन साल से मारपीट कर रहा है. बेटा मारपीट करता था और बहु-पोती उसका वीडियो बनाती थी. एक नारी के सम्मान दिलाने वाली संस्था के पहल पर डीएन नगर पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है.
पुलिस को मिली सीडी
शिकायत के बाद पुलिस भी हरकत में आयी और बेटा, बहु के अलावा पोती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी है. डीएन नगर पुलिस थाने के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि सम्मान संगठन की प्रेजिडेंट सुंदरी ठाकुर ने एक वीडियो क्लिप दिया है. उस वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि बेटे ने माँ के साथ टॉर्चर किया है. बंद कर के रूम में टॉर्चर करने वाला सीडी मिला है उस हिसाब से हमलोग केस रजिस्टर्ड कर के जांच करेंगे.