Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हुआ एक युग का अंत, BlackBerry अब नहीं बनाएगी फोन

हुआ एक युग का अंत, BlackBerry अब नहीं बनाएगी फोन

अगर ऐसा कहा जाए कि आज मोबाइल फोन की दुनिया में एक युग का अंत हो गया है तो गलत नहीं होगा. दरअसल एक समय तक मोबाइल फोन की दुनिया में सम्मान की नज़रों से देखे जाने वाली कम्पनी ब्लैकबेरी ने स्मार्टफोन का बिजनेस बंद करने का फैसला किया है.

Advertisement
  • September 28, 2016 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. अगर ऐसा कहा जाए कि आज मोबाइल फोन की दुनिया में एक युग का अंत हो गया है तो गलत नहीं होगा. दरअसल एक समय तक मोबाइल फोन की दुनिया में सम्मान की नज़रों से देखे जाने वाली कम्पनी ब्लैकबेरी ने स्मार्टफोन का बिजनेस बंद करने का फैसला किया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इसकी बड़ी वजह ब्लैकबेरी को हो रहा नुक्सान था. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस साल की दूसरी तिमाही में भी ब्लैकबेरी को भारी घाटा हुआ है. इसके बाद अब कम्पनी ने स्मार्टफोन का बिजनेस बंद करने का फैसला लिया है. अब से ब्लैकबेरी सॉफ्टवेयर बिजनेस के लिए जानी जाएगी और कम्पनी अपने स्मार्टफोन डिजाइन और प्रोडक्शन के बिजनेस को ऑउटसोर्फ़ कर देगी. 
 
अब ब्लैकबेरी का मुख्य काम ऐप्लिकेशन बनाना और गूगल के ऐंड्रोइड सिस्टम को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित बनाना होगा. बता दें कि ब्लैकबेरी पिछले कुछ समय से अपने स्मार्टफोन बिजनेस को घाटे से निकालने की कोशिशें कर रही थी. इसमें कम्पनी सफल ना हो सकी. अपने नए काम के लिए ब्लैकबेरी ने  इंडोनेशिया की एक कंपनी के साथ साझेदारी की है.
 
ब्लैकबेरी द्वारा बनाया गया आखरी फोन  ब्लैकबेरी डीटीईके50 था. यह यूजर के डेटा के लिहाज से सबसे सुरक्षित फोन था लेकिन यह बाज़ार में अपना कमाल ना दिखा सका. 
 
 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

Tags

Advertisement