Advertisement

अब Siri आपके लिए बुक करेगी Ola Cab

ओला कैब की ओर से अपने ऐप का आईओएस 10 के लिए नया अपडेट लॉन्च किया गया है. इस अपडेट के बाद अब यूजर सिरी के जरिये कैब बुक करा सकेंगे.

Advertisement
  • September 28, 2016 1:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. ओला कैब की ओर से अपने ऐप का आईओएस 10 के लिए नया अपडेट लॉन्च किया गया है. इस अपडेट के बाद  अब यूजर सिरी के जरिये कैब बुक करा सकेंगे. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
ओला के अनुसार इस अपडेट में ऐपल मैप्स इंटिग्रेशन को भी शामिल किया गया है जिससे आईपैड और आईफोन इस्तेमाल करने वाले वर्चुअल असिस्टेंट के जरिये कैब बुक करा सकेंगे. इस नए अपडेट के बाद यूजर को कैब बुक कराने के लिये ‘सिरी, गेट मी ओलाकैब’ बोलना होगा. 
 
इस बड़े बदलाव के बारे में ओला के को फाउंडर अंकित भाटी ने बताया कि ‘हमारे लिए तकनीकी सुधर बड़ी बात है. नए बदलावों से हमारे ग्राहकों को अच्छा अनुभव मिलेगा. 
 

Tags

Advertisement