Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Whatsapp ने किए बड़े बदलाव, Group Chat Invite और GIF जैसे फीचर शामिल

Whatsapp ने किए बड़े बदलाव, Group Chat Invite और GIF जैसे फीचर शामिल

व्हाट्सऐप ने इस महीने कई फीचर्स खुद में शामिल किये हैं. इसी कड़ी में अभी तक के सबसे बड़े दो फ़ीचर हाल ही में व्हाट्सऐप ने खुद में शामिल किये हैं. इसमें एक फीचर ग्रुप चैट में नए यूज़र को इनवाइट करने के लिए है और दूसरे फ़ीचर में गिफ स्पोर्ट को शामिल किया गया है.

Advertisement
  • September 28, 2016 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
व्हाट्सऐप ने इस महीने कई फीचर्स खुद में शामिल किये हैं. इसी कड़ी में अभी तक के सबसे बड़े दो फ़ीचर हाल ही में व्हाट्सऐप ने खुद में शामिल किये हैं. इसमें एक फीचर ग्रुप चैट में नए यूज़र को इनवाइट  करने के लिए है और दूसरे फ़ीचर में गिफ स्पोर्ट को शामिल किया गया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
फिलहाल यह दोनों ही फ़ीचर व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन में शामिल हुए हैं. इन दो फ़ीचर के अलावा अब व्हाट्सऐप में नया फॉरवर्ड बटन भी आ गया है. जो कि किसी भी मीडिया कंटेंट के सामने एक तीर के रूप में मौजूद रहेगा. 
 
इस लेटेस्ट बीटा ऐप अपडेट में ग्रुप एडमिन शेयरबेल लिंक के जरिए ग्रुप में नए सदस्य को जोड़ पाएगा. इसके लिए ग्रुप एडमिन को  ‘एड पार्टिसिपेंट’ पर टैप कर कॉन्टेक्ट के ऊपर ‘इनवाइट टू ग्रुप वाया लिंक’ का ऑप्शन मिलेगा. उस लिंक को फॉलो कर कोई भी यूजर ग्रुप से जुड़ सकेगा.  
 
 इस से पहले व्हाट्सऐप ने मेंशन फ़ीचर को खुद में शामिल किया था. 

Tags

Advertisement