म्यूजिक के दिवानो को Google Play Music ने दिया ये ख़ास सरप्राइज़

म्यूजिक के दीवानो के लिए गूगल की प्ले म्यूजिक ऐप ख़ास सरप्राइज़ लेकर आई है. दरअसल अब भारत में भी गूगल की ऑनलाइन म्यूज़िक स्टोर सर्विस को लांच कर दिया गया है.

Advertisement
म्यूजिक के दिवानो को Google Play Music ने दिया ये ख़ास सरप्राइज़

Admin

  • September 28, 2016 12:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. म्यूजिक के दीवानो के लिए गूगल की प्ले म्यूजिक ऐप ख़ास सरप्राइज़ लेकर आई है. दरअसल अब भारत में भी गूगल की ऑनलाइन म्यूज़िक स्टोर सर्विस को लांच कर दिया गया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
यह उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होगा जो ऑनलाइन गाने सुनना और खरीदना पसंद करते हैं. इसके साथ ही गूगल प्ले म्यूजिक सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध कराएगा. जिससे आप एक रकम  चुका कर पसंदीदा म्यूसिक सुन और डाउनलोड कर सकते हैं. अभी तक भारत में यह सुविधा मौजूद नहीं थी. 
 
बता दें कि अमूमन एक गाना खरीदने के लिए आपको 15 रूपये तक खर्चने होंगे और 75 से 150 रूपये में आप एल्बम खरीद सकेंगे. इस  ऐप पर खरीददारी करना गूगल प्ले स्टोर पर कुछ खरीदने जैसा ही होगा. 
 

Tags

Advertisement