आज अपने 18वें जन्मदिन पर गूगल ने भारत को एक ख़ास तोहफा फिया है. दरअसल आज गूगल ने आज भारत में गूगल स्टेशन लॉन्च करने का ऐलान किया है. गूगल स्टेशन के जरिये दुनिया भर को इंटरनेट से जोड़ने का लक्ष्य गूगल लेकर चल रहा है.
गूगल ने इस बारे में जानकारी दी कि इस मुहीम के तहत गूगल जगह जगह वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाएगा. जिससे एक बड़ा जनसमूह इंटरनेट से जुड़ सकेगा. यह जगहें माल्स, स्टेशन, कैसे और यूनिवर्सिटी जैसी जगहें होंगी.
गूगल ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर कहा कि ‘हमारा मकसद लोगों के घरों, विश्वविद्यालय या ऑफिस से कुछ कुछ दूरी पर कई हॉटस्पॉट लगाना है. इन हॉटस्पॉट के जरिये आसानी से इंटरनेट एक्सेस किया जा सकेगा.
गूगल फिलहाल भारत में 53 रेलवे स्टेशन पर मुफ्त इंटरनेट उपलब्ध करवा रहा है. इस साल के आखिर तक इसकी संख्या 100 तक पहुंच जाएगी. भारत के अलावा इंडोनेशिया और फिलीपींस में भी गूगल स्टेशन को लॉन्च किया जाएगा.