नई दिल्ली. पूर्व महानिदेशक बीके बंसल और उनके बेटे की खुदकुशी के मामले में एक नया मोड़ आया है. सूत्रों के मुताबिक बंसल के घर से दो अलग सुसाइड नोट के 4 सेट मिले हैं. जिसमें से 5 पेज का खत पिता का है और 2 पेज का बेटे का है.
अपने सुसाइड नोट में दोनों ने कई सीबीआई अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. नोट में अपनी पत्नी और बेटी के भी सुसाइड का ज़िक्र किया है. लेकिन आरोप क्या हैं ये पुलिस नहीं बता रही है. बंसल ने अपनी संपत्ति के बारे में भी कुछ नहीं लिखा है कि ये किसे जायेगी. ये सुसाइड नोट सीबीआई को भेज रहे हैं ताकि वो भी अपने अफसरों के आरोपों को देखें. फिलहाल किसी पर कोई मामला अभी दर्ज नहीं हुआ है.
बता दें कि आज सुबह ही साढ़े नौ बजे के करीब भारतीय कॉरपोरेट विधि सेवा (आईसीएलएस) के वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड के अधिकारी रह चुके बी के बंसल ने अपने बेटे के साथ आत्महत्या कर ली थी. दोनों का शव उनके आवास से पंखे पर लटकते हुए बरामद किया गया था.