Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सुमित्रा महाजन ने सांसदों से पूछा ‘क्या लठ लाकर दूं?’

सुमित्रा महाजन ने सांसदों से पूछा ‘क्या लठ लाकर दूं?’

नन से रेप के बाद राज्य में कथित रूप से एक साध्वी के साथ भी ऐसी घटना सामने आने के बाग संसद में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों में जमकर तकरार हुई.

Advertisement
  • March 19, 2015 10:28 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. नन से रेप के बाद राज्य में कथित रूप से एक साध्वी के साथ भी ऐसी घटना सामने आने के बाग संसद में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों में जमकर तकरार हुई. दोनों में तकरार इतनी बढ़ गई कि अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को कहना पडा़ कि क्या वे दोनों के हाथ में लठ लाकर दे दें. उन्होंने यह भी कहा कि महिला के साथ दुर्व्‍यवहार के मामलों में किसी भी ओर से राजनीति नहीं होनी चाहिए. 

Tags

Advertisement