JIO इफेक्ट, Vodafone ने इंटरनेट पैक्स के दामों में की बड़ी कटौती

रिलायंस जिओ के मुकाबले में हाल ही में वोडाफोन ने फ्लेक्स प्लान की घोषणा की थी और इसी कड़ी में अब वोडाफोन ने 4जी पोस्टपेड टैरिफ प्लान में कटौती की है. फिलहाल यह सिर्फ मुम्बई के ग्राहकों के लिए है.

Advertisement
JIO इफेक्ट, Vodafone ने इंटरनेट पैक्स के दामों में की बड़ी कटौती

Admin

  • September 26, 2016 1:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुम्बई. रिलायंस जिओ के मुकाबले में हाल ही में वोडाफोन ने फ्लेक्स प्लान की घोषणा की थी और इसी कड़ी में अब वोडाफोन ने  4जी पोस्टपेड टैरिफ प्लान में कटौती की है. फिलहाल यह सिर्फ मुम्बई के ग्राहकों के लिए है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इस नए पोस्टपेड प्लान के मुताबिक अब ग्राहकों को 2 जीबी 3जी और 4जी डेटा 350 रूपये में मिलेगा. इस से पहले इस पैक की कीमत 450 रूपये थी. वहीं 3 जीबी 4जी/3जी डेटा पैक 450 रुपये में मिलेगा. 
 
इस से पहले इसकी कीमत 650 रूपये थी. इसके अलावा 6 जीबी 4जी/3जी डेटा पैक 750 रुपये में मिलेगा जो कि पहले 850 रुपये में उपलब्ध था. इसी तरह 10, 15 और 20 जीबी के लिए अब पोस्टपेड ग्राहकों को क्रमश 999, 1499 और 1999 रूपये में मिलेगा. 
 

Tags

Advertisement