अगर अभी तक आपको अपने व्हाट्सऐप चैट को प्राइवेट रखने के लिए ऐप लॉक जैसी ऐप्लिकेशन की मदद लेनी पड़ती थी तो अब इस झंझट से व्हाट्सऐप आपको मुक्त करने जा रहा है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक़ व्हाट्सऐप अपने नए अपडेट में पासवर्ड प्रोटेक्शन फीचर लाने जा रहा है. इस से यूज़र्स को अलग से कोई ऐप इनस्टॉल नहीं करनी पड़ेगी. इस बारे में जानी मानी टेक साइट एंड्रॉयड अथॉरिटी ने जानकारी दी है कि 6 डिजिट वाले पासवर्ड प्रोटेक्शन फ़ीचर पर व्हाट्सऐप काम चल रहा है. इस महीने व्हाट्सऐप ने अपनी ऐप में कई बड़े बदलाव किये हैं.
इनमें से कई यूज़र्स के लिए उपलब्ध है तो अभी कई बीटा वर्ज़न में उपलब्ध है. इस बारे में अभी व्हाट्सऐप की ओर से कुछ आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है.
हालांकि व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन के ट्विटर हैंडल ने व्हाट्सऐप में वीओ कालिंग के जल्द आने की पुष्टि की है. इस से सम्बंधित आइकॉन भी ट्विटर पर व्हाट्सऐप बीटा ने डाले हैं.