मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में रविवार की सुबह चांदनी चौक में एक गैराज की दीवार गिर गई, जिसमें दबकर तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय ये लोग गैराज में सो रहे थे. घटना की खबर पाकर पुलिस ने जेसीबी से दीवार के मलवे को हटवाया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
घटना के बारे में गैराज के मालिक इदरीस ने बताया कि मृतक शमशेर व सद्दाम अपनी पिकअप वैन सही कराने के लिए शनिवार की रात यहां आये थे. सभी मृतक गैराज की एक शेड में चौकी पर सोए हुए थे. सुबह चार बजे गैराज की दीवार गिर गई. जिससे वहां सोए तीन लोगों मलवे के नीचे दब गए, और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे ब्रह्मपुरा थाना के पुलिसकर्मियों ने तीनों शव को दीवार के नीचे से निकाला. ।
थानेदार उपेंद्र कुमार के अनुसार दुर्घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है. साथ ही प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.