नई दिल्ली. माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. खबरों की मानें तो ट्विटर जल्द ही बिक सकता है. इसके लिए ट्विटर कई दूसरी कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है. जिसको लेकर
inKhabar पहले ही विश्लेषण कर चुका है.
दरअसल 2013 से कंपनी की ग्रोथ रेट काफी धीमी रही है और रेवेन्यू लगातार गिर रहा है. नए यूजर्स भले ही बढ़ रहे हों लेकिन ऐक्टिव यूजर्स और विज्ञापन के मामले में ट्विटर बाकी साइट्स से काफी पीछे है. कंपनी को बेचे जाने की अटकलों को तब और भी हवा लग गई जब बीते दिनों कंपनी के डायरेक्टर ने एक बैठक में कंपनी बेचे जाने को लेकर विचार करने की बात कही थी.
जानकारी के मुताबिक ट्विटर इन दिनों कई टेक कंपनियों से बिक्री के संबंध में संपर्क बनाए हुए है. इन कंपनियों में गूगल और सेल्सफोर्स शामिल हैं. ट्विटर के बिक्री से जुड़ी खबरें आते ही इसके शेयर में भी इजाफा देखने को मिला है.