एप्पल ने अपने लेटेस्ट आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को भारत में बेचने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है. इस से एप्पल अपने फोन को भारत में ऑनलाइन बेहतर तरीके से बेच पाएगा.
बता दें कि इस से पहले तक एप्पल के फोन ऑनलाइन बेचने के लिए इन्फिबीम ही एक मात्र ऑथराइज साइट थी. इसका मतलब है कि भारत में आईफोन 7 के लॉन्च होने के बाद यह फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध होगा. इस से एप्पल के ग्राहकों को बड़ा फायदा यह होगा कि वह फ्लिपकार्ट के जरिये सीधे एप्पल से अपना फोन खरीद पाएंगे.
फ्लिपकार्ट के अलावा अमेज़न, ई बे और स्नैपडील जैसी ई कॉमर्स साइट अपने ग्राहकों को आईफोन उन स्त्रोतों से उपलब्ध कराती है जो एप्पल से जुड़े होते है. इसका मतलब है कि इन साइट्स से मिलने वाले फोन में गड़बड़ होने की ज्यादा गुंजाइश होती है. बता दें कि आईफोन 7 अक्टूबर 7 से भारत में मिलेगा.