नई दिल्ली. इंटेक्स ने बेहद दमदार बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन लांच किया है. इंटेक्स के इस फोन का नाम है Aqua Strong 5.1 जो कि तीन कलर वेरिएंट में मिलेगा. यह फोन 5 इंच की एचडी डिस्पले के साथ आता है.
फोन की डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 2 की सुरक्षा भी दी गयी है. यह फोन मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर पर काम करेगा जो कि 1जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मेमोरी कॉम्बिनेशन के साथ आता है.
इसके अलावा इसमें 5 एमपी रियर और 2 एमपी फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इस फोन में 2800 एमएएच की बैटरी मिलेगी जिसके बारे में बताया गया है कि वह 19 दिन का बैटरी बैकअप देगी.