Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सावधान ! याहू के 50 करोड़ अकाउंट में हैकर्स ने लगाई सेंध

सावधान ! याहू के 50 करोड़ अकाउंट में हैकर्स ने लगाई सेंध

ई-मेल और सर्च सेवा प्रदाता कंपनी याहू के करीब 50 करोड़ अकाउंट में हैकरों ने सेंध लगा दी है. रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी अकाउंट से डाटा चोरी की गई और यह सब सरकार के कहने पर हुआ है.

Advertisement
  • September 23, 2016 5:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. ई-मेल और सर्च सेवा प्रदाता कंपनी याहू के करीब 50 करोड़ अकाउंट में हैकरों ने सेंध लगा दी है. रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी अकाउंट से डाटा चोरी की गई और यह सब सरकार के कहने पर हुआ है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
याहू से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2014 में 50 करोड़ अकाउंट से डाटा चोरी की गई है. इन डाटा में यूजर का नाम, ई-मेल एड्रेस, टेलीफोन नंबर, जन्मतिथियां और पासवर्ड शामिल है. हालांकि बैंक खातों से जुड़ी जानकारी के चोरी होने का अभी कोई सबूत नहीं मिला है. याहू ने यह भी बताया कि उसे इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि सरकार का हैकर उनके नेटवर्क में मौजूद है.
 
याहू ने अपने यूजर्स से कहा, हमलोग इस मामले को निपटाने और यूजर्स की सुरक्षा के लिए कई एजेंसियों से संपर्क कर रहे हैं. साथ ही हमने यूजर्स के अन-इंक्रीप्टेड सवालों की वैलिडीटी खत्म कर दी है, ताकि सेक्योरिटी सवालों का जवाब देकर अकाउंट को एक्सेस नहीं किया जा सके. जिन लोगों ने 2014 से पासवर्ड नहीं बदला है. वे जल्द से जल्द पासवर्ड बदल लें.’

Tags

Advertisement