गुड़गांव. अक्सर लोग शर्म के मारे कॉन्डम खरीदने से कतराते है. इस झिझक को दूर करने के लिए गुड़गांव में एक नया स्टार्टअप खुला है. यह स्टार्टअप ऑर्डर के 30 मिनट के भीतर ही पि़ज्जा की तरह घर तक कॉन्डम की डिलिवरी करता है.
एसएमएस कॉन्ट्रासेप्टिव के नाम से शुरू हुआ यह स्टार्टअप अब आर्डर के 30 मिनट के अंदर ही कॉन्डम की होम डिलिवीर करेगा. इस कारोबार को शुरू करने के पीछे 18 साल के सिरहान सेठ है. जो कहतें हैं कि वो खुद एक स्टूडेंट हैं और स्टूडेंट की परेशानी को समझते हैं. सिरहान के मुताबिक दुकान पर कॉन्डम खरीदना काफी मुश्किल भरा होता है.
कॉन्डम के अलावा पिल्स, प्रग्नेंसी टेस्ट किट और ल्यूब्रिकेंट्स भी इस स्टार्टअप के जरीए घर बैठे ही मिलेंगे. गुड़गांव के अलावा यह सर्विस साउथ दिल्ली के कुछ हिस्सों में भी मौजूद है. फोन करके या व्हाट्सऐप और स्नैपचैट के जरिए भी 24 घंटे में कभी भी ऑर्डर देकर कॉन्डम की घर पर डिलिवरी पाई जा सकती है.