लांच हुआ प्रीमियम फ़ीचर और बजट स्मार्टफोन के दाम वाला LeEco Le Pro 3, पढ़िए सभी फीचर्स

लेईको ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन ले प्रो 3 आज चीन में लॉन्च कर दिया. इस फोन को चार वेरिएंट में लाया गया है. जो कि फीचर्स के मामले में बेहद दमदार है. इसके सबसे सस्ते वेरिएंट की कीमत करीब 18 हज़ार तक रह सकती है.

Advertisement
लांच हुआ प्रीमियम फ़ीचर और बजट स्मार्टफोन के दाम वाला LeEco Le Pro 3, पढ़िए सभी फीचर्स

Admin

  • September 21, 2016 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चीन. लेईको ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन ले प्रो 3 आज चीन में लॉन्च कर दिया. इस फोन को चार वेरिएंट में लाया गया है. जो कि फीचर्स के मामले में बेहद दमदार है. इसके सबसे सस्ते वेरिएंट की कीमत करीब 18 हज़ार तक रह सकती है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
लेईको ले प्रो 3 का सबसे सस्ता वेरिएंट 4 जीबी रैम और 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा. इसके अगले वेरिएंट में , 6 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज  होगी. जिसकी कीमत करीब 20 हज़ार रूपये तक होगी. इसके अलावा दो वेरिएंट मशहूर चीनी फिल्म निर्माता झांग यीमॉ के नाम से लॉन्च किये गए हैं. इस एडिशन के फोन 25 से 30 हज़ार तक के होंगे. 
 
इस एडिशन के वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज के साथ आएंगे. रैम और स्टोरेज के अलावा सभी फोन्स के फीचर्स एक से होंगे. सभी फोन फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस होंगे. इस फोन में भी 3.5 एमएम हेडफोन जैक की जगह एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. 
 
इन सभी फोन्स में 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कॉम्बिनेशन मिलेगा. साथ ही इसमें 4070 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलेगी. 
 

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

Tags

Advertisement