नागपुर. 18 महीने की उम्र में बच्चा ठीक से बोलना भी नहीं सिख पाता वहीं इस उम्र में महाराष्ट्र की अद्विका बाले सभी को हैरान कर रही है. महाराष्ट्र की अद्विका दुनिया की मुद्राओं और 7 अजूबों को आसानी से बता सकती है. इसकी तेज बुद्धि ने सभी लोगों को आश्चर्य में डाल दिया है.
एक अंग्रजी अखबार की खबर के मुताबिक नागपुर की रहने वाली अद्विका अभी 18 महीने की है, लेकिन उसकी प्रतिभा किसी 18 साल के वयस्क से कम नहीं है. 18 महीने की अद्विका 26 देशों की मुद्राओं को पहचान सकती है. वहीं जानवरों की स्पेलिंग अगेंजी से मराठी में अनुवाद करना तो उसके लिए आम बात है. दुनिया के 7 अजूबों की जगहों के बारे में भी चुटकियों में बता देती है.
अद्विका की मां के मुताबिक वो 6 महीने की उम्र में ही भाषा को समझने लायक हो गई थी. पिछले महीने जब वह बोलने लगी तो उसे फलों, जानवरों, देशों और दुनिया के अजूबों के नाम सीखाना शुरु कर दिया. चौंकाने वाली बात यह रही कि अद्विका बिना भूले ही सब कुछ याद रखने लगी. अद्विका के पिता का कहना है कि जब वह 10 महीने की हुई तो शरीर के अंगों के नामों की पहचान भी उसे हो गई.
अद्विका के माता-पिता का कहना है कि वह अपना समय पढ़ाई और किताबों में ही लगाती है.