Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Xiaomi mi Band 2 भारत में लॉन्च, कीमत सिर्फ 1,999 रूपये, मिलेगा यहां !

Xiaomi mi Band 2 भारत में लॉन्च, कीमत सिर्फ 1,999 रूपये, मिलेगा यहां !

शाओमी की ओर से भारत में अपना फिटनेस बैंड 'मी बैंड 2' को लॉन्च कर दिया गया हैं. इस मी बैंड 2 की कीमत मात्र 1,999 होगी, जिसे कि 27 सितम्बर से खरीदा जा सकेगा.

Advertisement
  • September 21, 2016 1:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. शाओमी की ओर से भारत में अपना फिटनेस बैंड ‘मी बैंड 2’ को लॉन्च कर दिया गया हैं. इस मी बैंड 2 की कीमत मात्र 1,999 होगी, जिसे कि 27 सितम्बर से खरीदा जा सकेगा.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इस बार शाओमी अपने किसी प्रोडक्ट को अमेज़न इंडिया पर भी उपलब्ध कराएगा. 30 सितम्बर से इसे अमेजन इंडिया से भी खरीदा जा सकेगा.  इस से पहले शाओमी का मी बैंड 1 भी खासा पॉपुलर हो चुका है. इस बार शाओमी के नए बैंड में 0.42 इंच का ओलेड डिस्प्ले दिया गया है. जो कि स्क्रैच-रेसिस्टेंट ग्लास, एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ आता है. इस तरह यह एक स्मार्टवॉच का भी काम करेगा. 
 
बैंड पर दिए गए डिस्प्ले का इस्तेमाल डिस्प्ले के नीचे दिए गए बटन पर टैप करने से किया जा सकेगा. इसके अलावा इसमें हार्ट रेट सेंसर भी दिया गया है. कीमत के लिहाज से  यह बैंड बाज़ार में मौजूद सभी फिटनेस ब्रांड को पछाड़ने आ रहा है. नया मी बैंड पिछले दो मी बैंड की तरह ही वाटर प्रूफ भी है. 
 
शाओमी के इस मी बैंड 2 में 70  एमएएच की बैटरी दी है. जो कि 20 दिनों तक बिना चार्ज किये भी चल सकेगा. इसके अलावा यह बैंड ब्लूटूथ 4.0 को भी सपोर्ट करेगा.

Tags

Advertisement