पठानकोट. खुफिया एजेंसियों द्वारा पकड़े गए पठानकोट से पाकिस्तानी कबूतर को अब अकेला नहीं रहना होगा. पाकिस्तानी कबूतर को इंडियन कबूतरी का साथ मिल गया है. दरअसल इस पाकिस्तानी कबूतर को पालतू चिड़ियों के शौकीन रमनजीत सिंह नाम को दे दिया गया है. रमन ने बाजार से एक मादा कबूतरी लाकर पाकिस्तानी कबूतरी के साथ छोड़ दिया […]
पठानकोट. खुफिया एजेंसियों द्वारा पकड़े गए पठानकोट से पाकिस्तानी कबूतर को अब अकेला नहीं रहना होगा. पाकिस्तानी कबूतर को इंडियन कबूतरी का साथ मिल गया है. दरअसल इस पाकिस्तानी कबूतर को पालतू चिड़ियों के शौकीन रमनजीत सिंह नाम को दे दिया गया है.
रमन ने बाजार से एक मादा कबूतरी लाकर पाकिस्तानी कबूतरी के साथ छोड़ दिया है. रमन के मुताबिक अब दोनों आपस में घुलमिल गए हैं. इस पाकिस्तानी कबूतर के पंख पर खुफिया संदेश लिखा था जिसे बाद में खुफिया एजेंसियों ने पकड़ा था.