Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • इस बंपर ऑफर का उठाएं फायदा, करें 900 में हवाई यात्रा

इस बंपर ऑफर का उठाएं फायदा, करें 900 में हवाई यात्रा

इंडिगो एयरलाइन्स अपने यात्रियों के लिए बंपर ऑफर लाया है. हमेशा की तरह ही इस बार भी कुछ चुनिंदा रुटों टिकट के दाम में डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इस बार इंडिगो की टिकट का किराया 900 रुपए होगा. एयरलाइन्स का ये ऑफर सीमित सीटों के लिए है.

Advertisement
  • September 20, 2016 9:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. इंडिगो एयरलाइन्स अपने यात्रियों के लिए बंपर ऑफर लाया है. हमेशा की तरह ही इस बार भी कुछ चुनिंदा रुटों टिकट के दाम में डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इस बार इंडिगो की टिकट का किराया 900 रुपए होगा. एयरलाइन्स का ये ऑफर सीमित सीटों के लिए है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
यह ऑफर कोच्चि-तिरुवनंतपुरम, जयपुर-दिल्ली, गुवाहाटी- बागडोगरा, चंडीगढ़-श्रीनगर समेत कुछ और रूटों के लिए उपलब्ध है. हैदराबाद- कोयंबटूर और दिल्ली- देहरादून के रूटों पर टिकट 1299 रुपए की है.मेट्रो शहरों के बीच का किराया अलग है. उदाहरण के लिए, दिल्ली-चेन्नई रूट पर किराया 3199 रुपए है. इसी ऑफर के अंतर्गत हैदराबाद-गोवा की टिकट 1699 रुपए है और दिल्ली-वडोदरा की 2599 रुपए है.
 
इंडिगो की तरफ से इस ऑफर के कब तक लागू रहने और इसके तहत बुकिंग का ऑप्शन कब तक है से संबंधित कोई जानकारी अभी नहीं दी गई है. इस ऑफर के तहत कितनी सीटें हैं यह भी नहीं बताया गया है. यह ऑफर इस साल से शुरू हो रहा है और अगले साल तक चलेगा.

Tags

Advertisement