नई दिल्ली. तुगलकाबाद से AAP विधायक सहीराम पहलवान के खिलाफ ओखला थाने में धमकी देने और मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने योगेश विधूड़ी नामक शख्स की शिकायत पर सहीराम और उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार, तेहखंड गांव के रहने वाले योगेश विधूड़ी ने आरोप लगाया कि 18-19 सितंबर की रात उसके घर के सामने की सड़क एमसीडी के लोग बना रहे थे. तभी इलाके के एमएलए सहीराम आए और सुपरवाइजर को धमकी देते हुए सड़क का काम रुकवा दिया.
योगेश जब तक ये सुनकर अपने घर से बाहर निकले विधायक जा चुके थे. इसके बाद योगेश ने विधायक को फोन किया तो सहीराम उसे सुबह देख लेने की धमकी देने लगा. अगले दिन सुबह योगेश अपनी स्कूटी से अपने भतीजे प्रशांत के साथ गोविंदपुरी दवा लेने जा रहा था.
उसी समय रास्ते में ललित नाम के एक शख्स ने उसका रास्ता रोक लिया. उसके बाद सहीराम से संबंध रखने वाले लोग वहां आ गए. उन लोगों ने मिलकर उस पर लाठी-डंडे और तलवार से हमला बोल दिया. इसमें गंभीर चोट आई हैं. पुलिस आरोप की जांच कर रही है.