नई दिल्ली. ई-कॉमर्स बेवसाइट पेटीएम देश भर के अपने कैब-ऑटो पार्टनर्स को शानदार तोहफा दे रही है. कंपनी ने पेटीएम से किराया लेने वाले ऑटो-कैब या टैक्सी चालकों को स्वास्थ्य बीमा देने का ऐलान किया है.
पेटीएम के वाइस प्रेसिडेंट कृष्णा हेगड़े ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि देश भर में करीब 3 लाख ऑटो ड्राइवर पेटीएम वॉलेट से किराया लेते हैं, इसलिए हमने जरूरतमंद ड्राइवरों के लिए 50 हजार रुपये का स्वास्थ्य बीमा देने का फैसला लिया है. कृष्णा ने बताया कि हर महीने पेटीएम से किराया लेने वाले ड्राइवरों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
कंपनी यह बीमा अपने ड्राइवलरों को टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस के साथ देगी. इसके पीछे पेटीएम का मकसद बाजार में अपनी साझेदारी को मजबूत बनाने का है. पेटीएम मोबाइल, डीटीएच, ऑनलाइन शॉपिंग और बिल पेमेंट जैसी सेवाएं देती है.