Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • रेत माफियाओं का आतंक, महिला अधिकारी पर हमला किया

रेत माफियाओं का आतंक, महिला अधिकारी पर हमला किया

भोपाल. मध्य प्रदेश के शाजापुर में रेत माफियाओं का हौसला बुलंद है. 

Advertisement
  • June 4, 2015 6:45 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

भोपाल. मध्य प्रदेश के शाजापुर में रेत माफियाओं का हौसला बुलंद है. यहां रेत माफियाओं की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि रेत का अवैध परिवहन रोकने गई महिला खनिज अधिकारी व सुरक्षाकर्मियों पर उन्होंने लाठियों व पत्थरों से हमला कर दिया.

इस हमले में तीन होमगार्ड जवान घायल हुए हैं. सीएम हेल्पलाइन पर अवैध रेत परिवहन की शिकायत के बाद शाजापुर जिले की खनिज निरीक्षक रीना पाठक आठ होमगार्ड जवानों के साथ शाजापुर के डुंगलाय इलाके के अंतर्गत बांका खेड़ी के पास रेत खदान पहुंची थी. यहां अवैध रेत परिवहन रोकने पर सभी ट्रैक्टर चालक भाग खड़े हुए और करीब आधे घंटे बाद पचास लोगों ने लाठी व पत्थरों से खनिज विभाग के इस दल पर हमला कर दिया. खनिज अधिकारी रीना पाठक ने पांच महिलाओं सहित 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
 

Tags

Advertisement