नई दिल्ली. सेंट्रल सलेक्शन बोर्ड आॅफ कॉन्स्टेबल ड्राइवर कॉन्स्टेबल के पद पर भर्तियां करने जा रहा है. इसके लिए 1577 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होने के साथ-साथ उसके पास हैवी मोटर व्हीकल/ लाइट मोटर व्हीकल लाइसेंस होना भी जरूरी है. इन पदों पर वेतन 5,200 से 20,200 रुपये और ग्रेड पे 2,000 रुपये होगा.
ड्राइवर कॉन्स्टेबल के इन पदों पर चयन के लिए शारीरिक परीक्षण के साथ ड्राइविंग टेस्ट भी लिया जाएगा. उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 साल पुरुषऔर 33 महिला की सीमा रखी गई है. इसमें अनुसूचित जाती और जनजाति के लिए नियमानुसार छूट दी गई है.
आवेदन फॉर्म के साथ उम्मीदवारों को 450 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एससी और एसटी के लिए यह शुल्क 112 रुपये रखा गया है. इन पदों के लिए आॅनलाइन आवेदन किया जाना है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 28 सितंबर 2016 तक चलेगी. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट (www.csbc.bih.nic.in) देखें.