आजमाएं ये 5 Apps, आप बन जाएंगे हैकिंग के बादशाह

आजकल के हाइटेक दौर में रोजाना लाखों हैकिंग की घटनाएं होती है. साथ ही किसी भी प्रकार की हैकिंग से निपटने के लिए सॉफ्टवेयर कंपनियां नित नए सॉफ्टवेयर बनाती रहती हैं. बावजूद इसके हैकिंग की घटनाएं थमती नहीं है.

Advertisement
आजमाएं ये 5 Apps, आप बन जाएंगे हैकिंग के बादशाह

Admin

  • September 19, 2016 6:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आजकल के हाइटेक दौर में रोजाना लाखों हैकिंग की घटनाएं होती है. साथ ही किसी भी प्रकार की हैकिंग से निपटने के लिए सॉफ्टवेयर कंपनियां नित नए सॉफ्टवेयर बनाती रहती हैं. बावजूद इसके हैकिंग की घटनाएं थमती नहीं है. आज हम आपको 5 ऐसे मोबाइल एप्स के बारे बताने जा रहे हैं जिनके माध्यम से आप हैकिंग के बादशाह बन सकते हैं. चाहे किसी का वाई-फाई हैक करके उसे इस्तेमाल करना हो या फिर किसी के सिस्टम से डाटा चुराना हो सब आपकी पहुंच में होगा.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
 
Shark for Root
इस एप के जरिये किसी भी वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे सभी कंप्यूटरों से डाटा चोरी किया जा सकता है.
 
DroidSqli Android App
ये एप vulnerable वेबसाइटों को ढूंढने में काम करता है, साथ ही इसके जरिए वेबसाइट को बड़ी ही आसानी से हैक किया जा सकता है.
 
NMAP for Android
इस एप के माध्यम से आप पोर्ट्स को ढूंढने और सिस्टम की डिटेल लेने के लिए नेटवर्क को स्कैन कर सकते हैं. 
 
WiFi Kil
इस एप के जरिये, किसी के भी वाई-फाई को डिसेबल किया जा सकता है. इस अप की मदद से वाई-फाई के मालिक को हटाकर खुद उसका वाई-फाई यूज किया जा सकता है. लेकिन इसमें शर्त ये है कि आपका स्मार्टफोन rooted होना चाहिए.
 
 
WiFi Inspect
इस app से आप उन लोगों का पता लगा सकते हैं जो आपके आसपास के क्षेत्र में वाई-फाई इस्तेमाल कर रहा हो. उसके बाद आईपी ट्रेस करके मुफ्त में वाई-फाई इस्तेमाल कर सकते हैं.
 
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement