माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया वेब ब्राउज़र लॉन्च कर दिया है और वह नहीं चाहता कि लोगों का ध्यान उसकी ओर खींच पाने में कोई कसर बाकि रहे. ऐसे में मिक्रोसॉफ्रट ने इसके इस्तमाल के लिए पैसे तक देने का फैसला किया है.
माइक्रोसॉफ्ट का दावा है कि एक बार इस्तमाल करने के बाद यूजर इस बात को साफ़ तौर पर महसूस कर पाएंगे कि उनका यह वेब ब्राउज़र बाकि सभी ब्राउज़र से बहुत ज्यादा बैटरी लाइफ देता है. माइक्रोसॉफ्ट के इस वेब ब्राउज़र का नांम है एज.
ज्यादा बैटरी लाइफ देने के परीक्षण में ट्यूब पर वीडियो देखना, इंटरनेट ब्राउज़िंग और सोशल नेटवर्किंग का इस्तेमाल भी शामिल है. इस वेब ब्राउज़र और बिंग सर्च इंजन का इस्तमाल करने पर माइक्रोसॉफ्ट की साईट से रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे. इसके लिए यूजर को इस वेब ब्राउज़र और सर्च इंजन बिंग को अपने डिफॉल्ट सर्च इंजन के तौर पर इस्तेमाल करना होगा.
इन रिवॉर्ड पॉइंट्स के जरिये यूजर ई कॉमर्स साइट अमेज़न, फ्लिपकार्ट आदि पर इस्तमाल कर पाएंगे. एक रिपॉर्ट में खुलासा हुआ था कि विंडोज 10 का इस्तेमाल कर रहे लगभग तीन चौथाई यूज़रर एज ब्राउज़र का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. ‘