नई दिल्ली. आपके स्मार्टफोन का सबसे नाजुक और सबसे महत्वपूर्ण पार्ट उसकी स्क्रीन होती है. यह स्मार्टफोन का वही हिस्सा है जिसके टूट जाने का डर आपको सबसे ज्यादा होता है. इस बात को समझते हुए लावा ने एक पहल की है.
दरअसल फेस्टिव सीजन से पहले लावा ने एक ख़ास ऑफर के तहत फोन खरीदने वालों के स्मार्टफोन की स्क्रीन साल भर में कभी टूट भी जाती है तो वह इसे मुफ्त में बदलवा सकेंगे. यह ऑफर 15 सितंबर 2016 से नवंबर 2016 के बीच खरीदे जाने वाले स्मार्टफोन्स पर लागू होगा. यह ऑफर लावा के स्मार्टफोन और फ़ीचर फोन फोनो पर लागू होगा.
कंपनी की माने तो, ”यह ऑफर उन स्मार्टफोन ग्राहकों को ही मिलेगा जो इस ऑफर अवधि के अंदर फोन खरीदेंगे. ग्राहक फोन खरीदने के 365 दिन के अंदर स्क्रीन टूटने पर इसे बदलवा सकेंगे,”