नई दिल्ली. एप्पल का नया आईफोन 7 और आईफोन 7 Plus भारत में लॉन्च होने को तैयार है. लॉन्चिंग से पहले ही लोगों में इसे लेकर क्रेज देखा जा सकता है. अब कंपनी ने आईफोन 7 की खरीद पर एक ऑफर भी दे दिया है. ऑफर के तहत आधार कार्ड से अब महज 1700 रुपये में नया आईफोन खरीदने का सपना पूरा किया जा सकेगा.
कंपनी के एक ऑफर के मुताबिक 1700 रुपये के डाउन पेमेंट स्कीम के तहत आईफोन 7 को खरीद सकेंगे. इसके बाद किश्तों में भुगतान करना पड़ेगा. इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए ग्राहक के पास आधार कार्ड होना जरूरी है. इसके लिए कंपनी अभी भारतीय बैंकों से संपर्क बनाए हुए है. रिपोर्टस् के मुताबिक आईफोन 7 की कीमत करीब 60 हजार होगी.
आपको बता दें कि आईफोन 7 की प्री बुकिंग 1000 रुपये में कराई जा सकती है. एप्पल आईफोन 7 और 7 Plus अक्टूबर में भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है. इसका जेट ब्लैक वेरिएंट 128 GB और 256 GB में मिलेगा.