Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मोबाइल कैमरे की एक क्लिक ने ली 5 छात्रों की जान !

मोबाइल कैमरे की एक क्लिक ने ली 5 छात्रों की जान !

लोगों पर छाए इस सेल्फी के शुरूर ने एक बार फिर 5 जानें ले ली है. दरअसल, तेलंगाना में सेल्फी के चक्कर में झील में डूबकर 5 छात्रों की मौत हो गई है. यह सभी इंजीनियर के छात्र बताए जा रहे हैं.

Advertisement
  • September 18, 2016 6:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

तेलंगाना. लोगों पर छाए इस सेल्फी के शुरूर ने एक बार फिर 5 जानें ले ली है. दरअसल, तेलंगाना में सेल्फी के चक्कर में झील में डूबकर 5 छात्रों की मौत हो गई है. यह सभी इंजीनियर के छात्र बताए जा रहे हैं.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना वारंगल जिले के बाहरी इलाके में मौजूद धर्मसागर झील की है. यह पांचों छात्र यहां घूमने के लिए आए थे और धर्मसागर झील के किनारे सेल्फी ले रहे थे. इसी एक दौरान एक दोस्त का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गई. जिसे बचाने के लिए एक-एक करके सभी दोस्तों ने झील में छलांग लगा ली, लेकिन उनमें से एक भी जिंदा बाहर नहीं निकला. सभी झील में डूब गए.

पुलिस की मानें तो पांचों छात्र वारंगल के वागदेवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में बी. टेक के लास्ट ईयर के बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Tags

Advertisement