Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली मेट्रो में निकलीं हजारों वैकेंसी, तुरंत कीजिए अप्लाई, सैलेरी होगी 46,500 रुपए

दिल्ली मेट्रो में निकलीं हजारों वैकेंसी, तुरंत कीजिए अप्लाई, सैलेरी होगी 46,500 रुपए

राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो में हजारों वैकेंसी निकली हैं. जिन इंजीनियर्स को जल्द से जल्द अच्छी नौकरी चाहिए तो यह मौका उनके लिए सुनहरे अवसर की तरह है. जूनियर इंजीनियर और कई पदों के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन में 3428 पोस्ट खाली हैं.

Advertisement
  • September 17, 2016 3:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो में हजारों वैकेंसी निकली हैं. जिन इंजीनियर्स को जल्द से जल्द अच्छी नौकरी चाहिए तो यह मौका उनके लिए सुनहरे अवसर की तरह है. जूनियर इंजीनियर और कई पदों के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन में 3428 पोस्ट खाली हैं. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
किन पदों के लिए हैं नौकरियां
जूनियर इंजीनियर-  205 पद
मेंटेनर- 1,393 पोस्ट
ग्राहक संबंध सहायक- 1,100 पोस्ट
स्टेशन नियंत्रक / ट्रेन ऑपरेटर- 662 पद
सहायक प्रबंधक- 44 पोस्ट
 
क्या होनी चाहिए योग्यता
इन पोस्ट के लिए आईटीआई डिप्लोमा, स्नातक, सीए, आईसीडब्लूए या फिर बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. 
 
कितनी होनी चाहिए उम्र
इस नौकरी के लिए आयु सीमा 18 साल से 28 निर्धारित की गई है. यानी आवेदनकर्ता का जन्मतिथी 1988/07/02 से बाद में और 1998/01/07 पहले की होनी चाहिए.
 
कितनी होगी सैलरी
.8,000 – 46,500 रुपए तक का पे स्केल होगा.
 
क्या है चयन की प्रक्रिया 
इस नौकरी के लिए एक लिखित टेस्ट देना होगा. 
 
आवेदन शुल्क
एससी/एसटी उम्मीदवार के लिए 150 रुपए और बाकी कैंडिडेट के लिए 400 रुपए आवेदन शुल्क है.
 
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन 17/09/2016 शुरू होगा. जिसकी अंतिम तारीख 15/10/2016 होगी. 
 
 
 

Tags

Advertisement