नई दिल्ली. रिलायंस की जियो सिम का जादू अभी लोगों के सिर से उतरा भी नहीं है कि रिलायंस ने नया 4G हॉटस्पॉट जियोफाई बिक्री के लिए बाजार में उतार दिया है. जियो के सस्ते टैरिफ प्लान के बाद अब JioFi से हाईस्पीड 4G इंटरनेट का मजा उठाया जा सकता है. इसके साथ जियो की सिम भी मिलेगी.
अपने पुराने हॉटस्पॉट की जगह अब रिलायंस ने नए वायरलेस जियोफाई हॉटस्पॉट को लॉन्च कर दिया है. नए पोर्टेबल JioFi 4G से WiFi हॉटस्पॉट बनाकर 10 डिवाइस को एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है. इस डिवाइस में OLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही 2600mAh की बैटरी भी दी गई है.
रिलायंस जियो के मुताबिक एक बार चार्ज करने के बाद यह हॉटस्पॉट 5 घंटे तक काम में लिया जा सकता है. इसके अलावा यह 260 घंटे का स्टैंडबाय टाइम भी देगा. फिलहाल इसकी कीमत 1999 रुपये रखी गई है. नए जियोफाई 4G हॉटस्पॉट को रिलायंस डिजिटल से आसानी से खरीदा जा सकता है.