Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • क्या आपको मिली Reliance Jio की सिम, अगर नहीं तो अब मिलेगी नए JioFi 4G हॉटस्पॉट के साथ

क्या आपको मिली Reliance Jio की सिम, अगर नहीं तो अब मिलेगी नए JioFi 4G हॉटस्पॉट के साथ

रिलायंस की जियो सिम का जादू अभी लोगों के सिर से उतरा भी नहीं है कि रिलायंस ने नया 4G हॉटस्पॉट जियोफाई बिक्री के लिए बाजार में उतार दिया है. जीयो की सस्ते टैरिफ प्लान के बाद अब JioFi से हाईस्पीड 4G इंटरनेट का मजा उठाया जा सकता है.

Advertisement
  • September 17, 2016 3:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. रिलायंस की जियो सिम का जादू अभी लोगों के सिर से उतरा भी नहीं है कि रिलायंस ने नया 4G हॉटस्पॉट जियोफाई बिक्री के लिए बाजार में उतार दिया है. जियो के सस्ते टैरिफ प्लान के बाद अब JioFi से हाईस्पीड 4G इंटरनेट का मजा उठाया जा सकता है. इसके साथ जियो की सिम भी मिलेगी.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
अपने पुराने हॉटस्पॉट की जगह अब रिलायंस ने नए वायरलेस जियोफाई हॉटस्पॉट को लॉन्च कर दिया है. नए पोर्टेबल JioFi 4G से WiFi हॉटस्पॉट बनाकर 10 डिवाइस को एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है. इस डिवाइस में OLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही 2600mAh की बैटरी भी दी गई है. 
 
रिलायंस जियो के मुताबिक एक बार चार्ज करने के बाद यह हॉटस्पॉट 5 घंटे तक काम में लिया जा सकता है. इसके अलावा यह 260 घंटे का स्टैंडबाय टाइम भी देगा. फिलहाल इसकी कीमत 1999 रुपये रखी गई है. नए जियोफाई 4G हॉटस्पॉट को रिलायंस डिजिटल से आसानी से खरीदा जा सकता है.

Tags

Advertisement