पुणे. रिलायंस जिओ का फ्री इंटरनेट और वॉइस कॉल्स तो आप खूब इस्तेमाल कर रहे होंगे. अब मौका है रिलायंस जिओ के साथ मिल कर काम करने का. दरअसल रिलायंस अपने जिओ प्रोजेक्ट के लिए बी.ई और बी.टेक वालों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव चलाने वाला है.
यह 2016 की दूसरी ड्राइव होगी. जो कि 19 और 20 सितम्बर को सुबह 9 बजे पुणे के पिम्परी चिंचवाड़ कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में शुरू होगी. रिलायंस ने बी.ई और बी.टेक वालों को आवेदन करने के लिए कहा है. इस से पहले 2 सितम्बर को पहली प्लेसमेंट ड्राइव चलाई थी. जिसमे चुने गए उम्मीदवारों का इंटरव्यू 19 सितम्बर को होगा.
रिलायंस ने इसकी जानकारी देते हुए बी.ई और बी.टेक (कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम्युनिकेशन) वालों के आवेदन मांगे हैं. इसके अलावा रिलायंस चाहता है कि कैंडिडेट 2016 में पास आउट हुआ हो और 10वी और 12वीं में फर्स्ट डिवीज़न हासिल कर चुका हो. इस बारे में पूरी जानकारी और इंटरव्यू के लिए अप्लाई करने के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते है.