Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 19 सितम्बर से शुरू होगा Le Eco का ‘EPIC 919’, मिलेगा इतना डिस्काउंट जितना कभी सोचा नहीं

19 सितम्बर से शुरू होगा Le Eco का ‘EPIC 919’, मिलेगा इतना डिस्काउंट जितना कभी सोचा नहीं

चीन और होंग-कोंग में बड़ी कामियाबी के बाद इस बार लेईको अपना सुपर फैन्स फेस्टिवकल 'एपिक 919' भारतीयों के साथ मनाने वाला है. लेईको का यह फेस्टिवल अपने बेहद भारी डिस्काउंट के लिए पहले भी चर्चा में रह चुका है.

Advertisement
  • September 16, 2016 11:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. चीन और होंग-कोंग में बड़ी कामियाबी के बाद इस बार लेईको अपना सुपर फैन्स फेस्टिवकल ‘एपिक 919’ भारतीयों के साथ मनाने वाला है. लेईको का यह फेस्टिवल अपने बेहद भारी डिस्काउंट के लिए पहले भी चर्चा में रह चुका है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इस बार लेईको के प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट का फायदा उठाने का मौका भारतीयों के पास होगा. इस फेस्टिवल की शुरुआत 19 सितम्बर की रात 12 बजे से हो जाएगी. इस फेस्टिवल में लेईको के स्मार्टफोन्स और अन्य प्रोडक्ट्स पर इतना डिस्काउंट मिलेगा जितना अभी तक कभी मिला नही होगा. इसके आपको लेईको की साईट Lemall.com पर जाना होगा. 
 
इस खास मौके पर लेईको ने मेक माय ट्रिप से टाई अप भी किया है और अपने दमदार Le 1s Eco, Le 2 and Le Max2 जैसे स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट भी लाने वाला है. इस दिन लेईको का Super3 X55 टेलीविज़न छः महीनो की कॉस्ट फ्री ईएमआई पर उपलब्ध होगा. 
 
 इस टेलीविजन के साथ लेईको 19,999 रूपये की कीमत वाले 2.1 चैनल साउंड बार और वायर लेस सबवूफर मुफ्त देगा. लेईको का यह स्मार्ट टेलीविजन कम्पनी की ऑफिसियल साईट के साथ-साथ फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध होगा. 

Tags

Advertisement