मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के लोगों को सितंबर के महीने में भी भारी बारिश की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने मुंबई में भारी बारिश का एलर्ट जारी करते हुए कहा है कि शुक्रवार-शनिवार को मूसलाधार बारिश हो सकती है. इसके साथ ही विभाग ने लोगों को संभलकर बाहर निकलने की हिदायत दी है.
बता दें कि मुंबई में बारिश की वजह से हर साल लोगों को खासी परेशानी होती है. बारिश की वजह से सड़कों और ट्रेन की पटरियों में पानी भरने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
इस साल मूसलाधार बारिश की वजह से रेलवे लाइन पानी में डूब गए थे, जिसकी वजह से कई ट्रेने देरी से चल रही थीं.