नई दिल्ली. एप्पल ने अपने लेटेस्ट आईफोन 7 के भारतीय वेरिएंट्स की कीमतों को लेकर खुलासा किया है. एप्पल के अनुसार भारत में आईफोन 7 का 32 जीबी वाला वेरिएंट 60,000 में मिलेगा. यह आईफोन 7 का शुरूआती वेरिएंट है.
अमेरिका में इस वेरिएंट की कीमत 649 डॉलर है. वहीं आईफोन 7 प्लस के 32 जीबी वाले वेरिएंट की भारत में कीमत 72,000 हज़ार रूपये होगी. स्टोरेज में अगले वेरिएंट में जैसे जैसे आप बढ़ते जाएंगे कीमत में 10,000 की बढ़ोतरी होती जाएगी.
इसका मतलब है कि आईफोन 7 के 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 70,000 तो वहीं आईफोन 7 प्लस के 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 82,000 रूपये होगी. इसके अलावा आईफोन 7 का 256 जीबी वाला वेरिएंट 80,000 और आईफोन 7 प्लस का 92,000 में मिलेगा.
इस तरह करें Pre Book
iPhone7 और iPhone7 Plus को आप 1000 से 5000 तक में प्रीबुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको आईफोन के प्रीमियम स्टोर्स पर जाना होगा. यहां 1000 से 5000 रुपये तक दे कर आप आईफोन 7 बुक करा सकते हैं.
अमेरिका और कई दूसरे देशों में इसकी शिपिंग 16 सितम्बर से शुरू हो जाएगी. 7 अक्टूबर से भारत में इस फोन की शिपमेंट शुरू हो जाएगी.