नई दिल्ली. टेलीकॉम सेक्टर में क्रांति लाने वाली कंपनी जिओ अब कॉलिंग की मामले में फिसड्डी साबित हो रही है. आंकड़ों के अनुसार रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड की 75 फीसदी कॉल फेल हो रही है. हालांकि कंपनी ने इसके लिए दूसरे मोबाइल आपरेटरों को जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि पिछले 10 दिनों में जियो के ग्राहकों के कुल 52 करोड़ कॉल फेल हुए हैं.
बता दें कि देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने मंगलवार अंतर-संपर्क सेवा पर जिओ को समर्थन देने का वादा किया था. एयरटेल के इस कदम से दूसरे नेटवर्क से उसके नेटवर्क पर कॉल करना आसान होगा. जिओ ने इस कदम का स्वागत किया है.
जियो के अनुसार पिछले कुछ सप्ताह में उसकी सेवाओं की गुणवत्ता काफी खराब हो गई है. हर 100 में से 75 कॉल फेल हो रही हैं. जिओ के आंकड़ों के अनुसार पिछले 10 दिन में एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के नेटवर्क पर उसके ग्राहकों की 52 करोड़ कॉल फेल हुई हैं.