भारत में Facebook ने लॉन्च किया यह जबरदस्त फीचर, अब आप भी दिखाएं अपने ग्रुप की ताकत

भारत में फेसबुक ने ग्रुप्स डिस्कवर फीचर नाम का एक नया फ़ीचर लांच किया है. इस फीचर के जरिये 25 कैटगरी में यूजर ग्रुप्स ब्राउज कर सकेगा. इसमें स्पोर्ट्स, फ़ूड, खरीदो-बेचो जैसे ऑप्शन होंगे.

Advertisement
भारत में Facebook  ने लॉन्च किया यह जबरदस्त फीचर, अब आप भी दिखाएं अपने ग्रुप की ताकत

Admin

  • September 14, 2016 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारत में फेसबुक ने ग्रुप्स डिस्कवर फीचर नाम का एक नया फ़ीचर लांच किया है. इस फीचर के जरिये 25 कैटगरी में यूजर ग्रुप्स ब्राउज कर सकेगा. इसमें स्पोर्ट्स, फ़ूड, खरीदो-बेचो जैसे ऑप्शन होंगे. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
हर टॉपिक के तहत आने वाले टॉप ग्रुप्स को यूजर इसमें देख पाएगा. यह ग्रुप्स यूजर को उसकी लोकेशन के मुताबिक सर्च रिजल्ट दिखाएगा. यह फेसबुक के एंड्राइड और आईओएस दोनों उपडेट में आएगा. फिलहाल यह वेब वर्जन पर मौजूद है. 
 
इस सम्बन्ध में नई दिल्ली में फसेबूक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस  का भी आयोजन किया. जिसमें उसने इस नए फीचर्स के फायदे गिनाये. फेसबुक का इस उपडेट के बारे में कहना है कि इस से उन लोगो को फायदा होगा जो किसी ख़ास विषय से सम्बंधित ग्रुप के मेम्बर बनना चाहते हैं. 
 

Tags

Advertisement