डाटा स्पीड बढ़ाने में जुटी BSNL, देश भर में लगाएगी 40 हजार Wi-Fi हॉट स्पॉट

रिलायंस जियो के सस्ते मोबाइल डाटा की घोषणा के बाद जैसे मोबाइल कंपनियों के बीचे प्राइस और डाटा स्पीड वॉर छिड़ गया है. इसी के तहत मोबाइल कंपनियों अपने प्लान सस्ते करने और मोबाइल डाटा स्पीड बढ़ानी शुरु कर दी है.

Advertisement
डाटा स्पीड बढ़ाने में जुटी BSNL, देश भर में लगाएगी 40 हजार Wi-Fi हॉट स्पॉट

Admin

  • September 14, 2016 6:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. रिलायंस जियो के सस्ते मोबाइल डाटा की घोषणा के बाद जैसे मोबाइल कंपनियों के बीचे प्राइस और डाटा स्पीड वॉर छिड़ गया है. अब मोबाइल कंपनियों अपने प्लान सस्ते करने और मोबाइल डाटा स्पीड बढ़ानी शुरु कर दी है. इसी योजना के तहत बीएसएनएल ने भी वाई-फाई हॉट-स्पॉट शुरू करने का काम शुरु कर दिया है. कंपनी ने देशभर में 40 हजार जगहों पर वाई-फाई हॉट स्पॉट लगाने का काम शुरु कर दिया है.   
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
कंपनी के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कंपनी ने मोबाइल सेवा में बने रहने के लिए देश भर में जल्द से जल्द वाई फाई हॉट स्पॉट लगाने का फैसला किया है. इनके लगने से मोबाइल उपभोक्ताओं को पहले से भी तेज डाटा स्पीड मिल सकेगी. कंपनी फिलहाल शुरुआत में 40 हजार हॉट स्पॉट लगाएगी, बाद में जरुरतों के अनुसार इनका और भी विस्तार होगा. 
 
बता दें कि अभी तक जिओ, प्राइस और डाटा स्पीड के मामले में सभी मोबाइल कंपनियों को पछाड़ता दिख रहा है. खबरें आ रही है कि ‘जिओ ब्रॉडबैंड फाइबर नेटवर्क’ पर काम कर रहा है जिससे उपभोक्ताओं को 1 जीबीपीएस तक की टॉप स्पीड मिल सकेगी. 
 
 
 
 

Tags

Advertisement