विदर्भ. सूखे की आशंका को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार इस साल कृत्रिम बारिश करा सकती है. फड़नवीस सरकार ने कृत्रिम बारिश कराने के लिए ग्लोबल टेंडर आमंत्रित किए हैं. सरकार चाहती है कि विदर्भ में क्लाउड सीडिंग के जरिए बारिश हो. क्लाउड सीडिंग मौसम में बदलाव लाने की ऐसी प्रक्रिया है जिसमें बादलों से इच्छानुसार […]
विदर्भ. सूखे की आशंका को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार इस साल कृत्रिम बारिश करा सकती है. फड़नवीस सरकार ने कृत्रिम बारिश कराने के लिए ग्लोबल टेंडर आमंत्रित किए हैं.
सरकार चाहती है कि विदर्भ में क्लाउड सीडिंग के जरिए बारिश हो. क्लाउड सीडिंग मौसम में बदलाव लाने की ऐसी प्रक्रिया है जिसमें बादलों से इच्छानुसार वर्षा कराई जा सकती है. इसमें हवा में कुछ ऐसे तत्व छोड़े जाते हैं जो बादलों में जाकर उसकी माइक्रोफिजिकल प्रक्रिया में परिवर्तन करता है. बता दें कि महाराष्ट्र के विदर्भ में पिछले कई साल से सूखे की वजह से सैकड़ों किसान खुदकुशी कर चुके हैं. राज्य में पिछले 10 सालों में जितनी खुदकुशी हुई है उनमें विदर्भ के 11 जिले शामिल हैं.